बीजापुर में एक बार फिर हुई धरती लाल, CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी
बीजापुर में एक बार फिर हुई धरती लाल, CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले में नक्सलियों का आतंक लगातार जारी है। इसी बीच खबर मिली है कि नारायणपुर में रविवार देर रात सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ। जिसमे सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया है। जवानों ने मारे गए नक्सली का शव बरामद कर लिया है, लेकिन उसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। फिलहाल मौके पर सर्चिंग जारी है। ज्यादा जानकारी जवानों के लौटने के बाद मिलेगी।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस, DRG और BSF के जवान रविवार को सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान रात करीब 1.30 बजे भरंडा थाने से करीब 6 किमी दूर स्थित BSF कैंप के पास लगे जिओ टावर के पास नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि पहले से घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग कर दी।

जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। थोड़ी देर चली मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से भाग निकले। इसके बाद सर्चिंग के दौरान जवानों ने एक नक्सली का शव बरामद किया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net