टीआरपी डेस्क। गणतंत्र दिवस परेड में कम से कम 21 झांकियां शामिल होंगी जिसमें 12 राज्यों और 9 मंत्रालयों या सरकारी विभागों की झांकियां हुई। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना के कामयाबी की मिसाल इस बार गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान देखने को मिली।

इस कामयाबी के साक्षी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों बने। यही नहीं परेड के दौरान जब छत्तीसगढ़ की झांकी राजपथ पर निकली तो स्वयं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी सीट से उठकर तालियों के साथ झांकी की सराहना की। देखें अपने राज्य की झांकी की तस्वीर