रिश्वतखोर बाबू को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर काबरा ने किया निलंबित, पैसे लेते वीडियो हुआ था वायरल
रिश्वतखोर बाबू को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर काबरा ने किया निलंबित, पैसे लेते वीडियो हुआ था वायरल

कोरबा। जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थ एक बाबू का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा ने उसके निलंबन का आदेश जारी कर दिया।

आरटीओ कार्यालय के बाबू सतानंद जांगड़े के निलंबन आदेश में उसके द्वारा शासकीय कार्य के ऐवज में पैसे लेने, परिवहन विभाग की छवि धूमिल करने एवं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन किए जाने का उल्लेख है, जिसके चलते उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में सतानंद जांगड़े को आयुक्त कार्यालय, परिवहन विभाग, इंद्रावती भवन नया रायपुर मे संबद्ध किया गया है ।

खुलेआम रिश्वत लेने की थी शिकायत

कोरबा जिले के आरटीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की खबरें आम हो चुकी थी। इसी बीच यहां पदस्थ बाबू सतानंद जांगड़े द्वारा पैसे वसूले जाने की तस्वीरें और वीडियो पिछले दिनों मीडिया में वायरल हुई थीं, जिसकी जांच रिपोर्ट परिवहन मुख्यालय भेजी गई, जिसके बाद परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा द्वारा जांगड़े के निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया।
देखें आदेश :