बड़ी खबर : जानें कब से शुरू होगी सरकारी दफ्तरों में 5 Days Working, CM बघेल की घोषणा के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
बड़ी खबर : जानें कब से शुरू होगी सरकारी दफ्तरों में 5 Days Working, CM बघेल की घोषणा के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल के द्वारा 26 जनवरी को की गई घोषणा के बाद अब सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक 22 फरवरी से सरकारी दफ्तरों में सिर्फ पांच दिन काम होंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया है सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों के काम के घंटे बढ़ जाएंगे। रोज आधे घंटे की बढ़ोत्तरी होगी।शनिवार- रविवार की छुट्टियों को कैल्कुलेट किया जाए तो इस हिसाब से सरकारी महकमा माह में सिर्फ दो घंटे कम काम करेगा। पहले माह में कार्यावधि 156 घंटे होती थी। अब नई व्यवस्था के हिसाब से 154 घंटे कार्यावधि होगा।

आदेश के मुताबिक मंत्रालय, विभागाध्यक्ष कार्यालयों और मैदानी कार्यालयों दोनों के लिए समय दस से साढ़े पांच बजे निर्धारित होगा। यानी सरकारी दफ्तर 7 घंटे खुलेंगे। इस कार्यावधि में आधे घंटे का लंच भी शामिल है।

देखें आदेश :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net