रायपुर। कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शहीदों की वीरगाथाओं को चिरस्थायी बनाने राजधानी रायपुर में अमर जवान ज्योति की नींव रखने तीन फरवरी को छत्तीसगढ़ आने वाले है। जिसे लेकर एक फरवरी को प्रदेश कार्यकारिणी, जिला एवं शहर कांग्रेस के अध्यक्षों एवं मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ- विभाग प्रदेश अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहे है।

इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस मोहन मरकाम एवं डॉ. चंदन यादव शामिल होगें। बैठक का आयोजन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में किया जायेगा।
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गांधी तीन फरवरी को नवा रायपुर में प्रस्तावित गांधी सेवाग्राम आश्रम का शिलान्यास करने के साथ ही शासन की योजना राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की पहली किस्त जारी करेंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…