टीआरपी डेस्क। कोरोना का प्रकोप भले ही धीरे-धीरे कम हो रहा हो लेकिन इसका प्रभाव अभी भी बना हुआ है। बॉलीवुड इंडस्ट्री इससे बच नहीं पाई। जहां पिछले दो लहरों में बॉलीवुड के सेलेब्स खुद को बचाने में कामयाब हो गए वहीं तीसरे लहर में सब एक के बाद एक इसके शिकार हो रहे हैं।

कई सेलेब्स इस बार इस बीमारी का शिकार हुए हैं लेकिन सब जल्दी से इससे रिकवर कर गए हैं। अब बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी भी कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। जब उनके साथ इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों को इस बात की खबर लगी तब उन्होंने शबाना को ठीक होने की दुआ देनी शुरू कर दी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…