टीआरपी डेस्क। केंद्र सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी को टैक्स के दायरे में लाने का ऐलान कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में केंद्रीय बजट पेश किया और उसी दौरान इसका ऐलान भी किया गया। बजट में बताया गया कि सरकार क्रिप्टोकरेंसी को टैक्सेशन के दायरे में ला रही है।

अब क्रिप्टो निवेशकों को क्रिप्टो से कमाई पर टैक्स देना होगा। प्रस्ताव है कि क्रिप्टोकरेंसी से हुई आय पर अब 30 फीसदी टैक्स लगेगा। इस तरह जब से यह ऐलान हुआ है सोशल मीडिया पर 30% Tax ट्रेंड कर रहा है और लोग मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं।
यही नहीं, सरकार ने ऐलान किया है कि एक सीमा से ऊपर डिजिटल संपत्ति के ट्रांसफर पर एक प्रतिशत टीडीएस लगेगा. वहीं, गिफ्ट के तौर पर मिलने वाली डिजिटल संपत्तियों पर भी टैक्स लगेगा. आइए एक नजर डालते हैं क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बन रहे मीम्स पर…
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…