रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर दौरे में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेता और सांसद राहुल गांधी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे और होने वाली बहू को आर्शीवाद देने पहुंचे। बता दें चैतन्य और ख्याति की 6 फरवरी को शादी है।

इस दौरान उन्होंने सीएम बघेल और उनकी पत्नी को शादी की सालगिरह की बधाई भी दी। साइंस कॉलेज कार्यक्रम स्थल से एयरपोर्ट लौटने के दौरान वे वीआईपी रोड स्थित हॉटल पहुचे, जहां शादी की तैयारी शुरू हो गई है। वर-वधु के साथ राहुल गांधी ने फोटो खिंचवाई। साथ ही सीएम बघेल के परिवार से भी मुलाकात की। हॉटल में राहुल गांधी करीब 10 मिनट रुके।
इस सम्बन्ध में सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा ” दो अवसर थे और एक हमारे विशिष्ट अतिथि, एक हमारी वैवाहिक वर्षगाँठ और दूसरा बेटे के विवाह की तैयारी। आपका आभार @RahulGandhi जी”
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…