ब्रेकिंग न्यूजः 1 मार्च 2022 से प्रारंभ होगी जनशिकायतों के निराकरण की ऑनलाइन व्यवस्था

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जनशिकायतों के ऑनलाइन निराकरण हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश दिया हैं। जिसके तहत आम लोगों से जुड़े विभागों जैसे राजस्व, पुलिस, विद्युत, स्वास्थ्य तथा नगरीय निकाय से सम्बंधित समस्याओं का निराकरण ऑनलाइन हो सकेगा।

1 मार्च से छत्तीसगढ़ में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। समस्याओं के तय समय सीमा में निराकारण की स्थिति की मॉनिटरिंग के लिए बनेगी ऑनलाइन व्यवस्था रहेगी। मुख्यमंत्री सचिवालय और मुख्य सचिव के स्तर से होगी जन शिकायतों के निराकरण की स्थिति की ऑनलाइन मॉनिटरिंग।

आम जन के लिये यह सुविधा होगी कि राज्य के किसी भी भाग से वह घर बैठे अपनी समस्या दर्ज करा सके तथा उसे घर बैठे ही समस्या के निराकरबण हेतु की गई कार्यवाही की मिलेगी जानकारी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर