रायगढ़ : जिले के खरसिया से लगे ग्राम सेन्द्रीपाली और चपले के बीच में आज दोपहर करीब 03:30 बजे टॉवर शिफ्टिंग का काम करते समय बड़ी दुर्घटना हो गई है। हादसे में 4 मजदूरों की मौत और एक दर्जन मजदूर घायल होने की खबर है। दरअसल कम्पनी के द्वारा पुराने टॉवर को काटकर गिराया जा रहा था। इसी दौरान टॉवर हाइ टेंशन तार के सम्पर्क में आ गया और करेंट प्रवाहित होने से काम कर रहे मजदूरों को बहुत जोरदार झटका लगा जिससे 4 मजदूरो की मौत हो गई और लगभग 1 दर्जन मजदूर घायल हो गए हैं।

घटना के विषय में विद्युत विभाग ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद विभाग की तरफ से एक टीम वहाँ भेजी गई है। टॉवर शिफ्टिंग का काम एक निजी ठेका की कम्पनी कर रही थी और उसी कम्पनी के मजदूरों के साथ ये घटना घटी है। घायल मजदूरों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी प्रभावित मजदूर ग्राम गोविंद जिला हजारीबाग झारखंड के बताए जा रहे हैं। घायल मजदूरों में गोविंद भुइयां, गोविंद पंडित, सुरेश रविदास, ईश्वरी धूरि, खेम लाल महतो, नेमचंद महतो के नाम शामिल हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर