रायपुर। पूर्व मंत्री राजेश मूणत और पुलिस के बीच हुआ विवाद अब परवान चढ़ता जा रहा है। राजेश मूणत ने अपने साथ हुए कथित दुर्व्यवहार के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया, अब इसी मामले में टीआई गिरीश तिवारी और अन्य आरक्षकों ने राजेश मूणत के खिलाफ मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगते हुए शिकायत दर्ज कराइ है।

इधर पुलिस ने राजेश मूणत और शुभांकर द्विवेदी का पंडरी स्थित अस्पताल में मेडिकल कराया, मगर मेडिकल रिपोर्ट में इनके शरीर पर चोट के निशान नही मिले है। मूणत की शिकायत के बाद अब टीआई गिरीश तिवारी और कांस्टेबलों ने अपने साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ ही मारपीट करने का आरोप पूर्व मंत्री राजेश मूणत सहित अन्य लोगों पर लगाया है।
उधर भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना में कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को रायपुर बंद करने का ऐलान किया था, मगर लता मंगेस्कर के निधन पर राजकीय शोक के चलते फ़िलहाल बंद को स्थगित कर दिया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…