टीआरपी डेस्क। भारत में कोरोना के ग्राफ में लगातार गिरावट आ रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,07,474 लाख नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 7.42 फीसदी तक हो गया है जोकि पिछले दिनों से काफी कम है। भारत में वर्तमान में कोरोना के 13,31,648 मरीजों का उपचार जारी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 865 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवई है।

वहीं रिकवरी रेट 95.91 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 2,13,246 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब देश में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,04,61,148 हो गई है। देश में अब तक 74.01 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है। पिछले 24 घंटे में 14,48,513 परीक्षण किए गए हैं। बता दें कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5.1 लाख हो गई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…