कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में रविवार सुबह एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। मालगाड़ी बालको प्लांट से कोयला खाली कर लौट रही थी। इसी दौरान रेलवे स्टेशन के पास इंजन पटरी से उतर गया।

इसके चलते इस रूट पर चलने वाली मालगाड़ियां प्रभावित हो गई हैं। हालांकि अब तक दुर्घटना की असल वजह क्या रही इस बात का पता नहीं चल सका है। वहीं रेलवे अफसरों का कहना है कि शाम तक परिवहन व्यवस्था सुचारू हो जाएगी।
बता दें बालको प्लांट से कोयला खाली कर वापस लौट रही मालगाड़ी हादसे का शिकार हुई है। घटना की सूचना पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं। इंजन को पटरी पर लाने का प्रयास जारी है। इससे पहले भी घटना घट चुकी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…