Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…

टीआरपी डेस्क। कल से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है। दुनियाभर के कपल्स वैलेंटाइन वीक का बेसब्री से इंतज़ार करते है। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज़ डे से होती है। हर साल 7 फ़रवरी को रोज़ डे मनाया जाता है।

रोज़ डे के सप्ताहभर पहले से ही बाजारों में अलग-अलग रंग के गुलाब बिकने लगते है। वैसे तो सब जानते है कि रोज़ डे क्यों मनाया जाता है। लेकिन आज हम आपको इसके पीछे की कहानी बताएंगे कि आखिर रोज़ डे क्यों मनाया जाता है। इसके पीछे क्या कहानी है।

अपने प्यार का इजहार करने के लिए रोज़ डे सबसे अच्छा दिन माना जाता है। इस दिन लोग सामने वाले को अलग-अलग रंग के गुलाब का फूल देकर सामने वाले से अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हैं।

क्या है इसके पीछे की कहानी

ऐसा माना जाता है कि मुगल बेगम नूरजहां को लाल गुलाब बेहद पसंद था। कहा जाता है कि नूरजहां के दिल को खुश करने के लिए उनके पति डेली खूब सारे ताजे गुलाब उनके महल भिजवाया करते थे। एक और मान्यता के मुताबिक, महारानी विक्टोरिया के समय में लोगों ने अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने के लिए गुलाब के फूल को आदान-प्रदान करने की परंपरा की शुरुआत की थी। माना जाता है कि विक्टोरियन और रोमन भी अपने प्यार का इजहार गुलाब से ही करते थे।

गुलाब के हर रंग का होता है अलग महत्व

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुलाब के अलग-अलग रंगो का अलग-अलग महत्व होता है। ऐसे में रोज डे के दिन सामने वाले को गुलाब देने से पहले आपको इसकी जानकारी जरूर होनी चाहिए कि आप जो गुलाब सामने वाले को दे रहे हैं उसका क्या मतलब होता है। तो चलिए हम आपको बताते है गुलाब के अलग-अलग रंगो का महत्व….

लाल गुलाब:

Rose Day Special : गुलाब से ही क्यों करते हैं प्यार का इजहार? जानिए इसके पीछे की कहानी

किसी को लाल गुलाब (Red Rose) देना आमतौर पर प्यार की पहचान होती है। प्यार के आलावा Red Rose पैशन और इमोशन्स से भी जुड़ा हुआ माना जाता है। लाल गुलाब की ये खासियत होती है कि इसे देकर आप सामने वाले को एहसास दिलाते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

पीला गुलाब:

Rose Day Special : गुलाब से ही क्यों करते हैं प्यार का इजहार? जानिए इसके पीछे की कहानी

पीला गुलाब (Yellow Rose) दोस्ती का प्रतीक माना जाता है। अगर आप अपने दोस्तों को यह बताना चाहते हैं कि आप उनसे प्यार करते हैं तो आप उन्हें पीला गुलाब दे सकते हैं। पीला रंग खुशी और गुड हेल्थ का भी प्रतीक है।

सफेद गुलाब:

Rose Day Special : गुलाब से ही क्यों करते हैं प्यार का इजहार? जानिए इसके पीछे की कहानी

सफेद गुलाब शांति का प्रतिक माना जाता है। White Rose तब दिया जाता है जब आपकी किसी से लड़ाई हुई हो लेकिन अब आप सबकुछ भूलकर एक बार फिर से एक नए तरीके से अपने रिश्ते की शुरूआत करना चाहते हैं।

पिंक गुलाब:

Rose Day Special : गुलाब से ही क्यों करते हैं प्यार का इजहार? जानिए इसके पीछे की कहानी

गुलाबी गुलाब (Pink Rose) धन्यवाद और सम्मान का प्रतिक माना जाता है। वैलेंटाइन डे सिर्फ कपल्स के लिए ही नहीं होता। इसे आप अपने माता-पिता के साथ भी मना सकते हैं। ऐसे में रोज डे के दिन आप उन्हें पिंक गुलाब दे सकते हैं।

ऑरेंज गुलाब:

Rose Day Special : गुलाब से ही क्यों करते हैं प्यार का इजहार? जानिए इसके पीछे की कहानी

ऑरेंज रंग का अर्थ होता है किसी के लिए जूनून होना। गुलाब का यह रंग प्यार में जुनून दर्शाता है। यह उत्साह, इच्छा को दर्शाता है। कपल्स अपने प्यार में जोश और उत्साह लाने के प्रतीक के लिए ऑरेंज गुलाब दे सकते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर