मंत्रालय

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार यानी 8 फरवरी से से मंत्रालय और संचालनालय के अधिकारी और कर्मचारी शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ ड्यूटी शुरू करेंगे। प्रदेश में लगातार कोरोना के कम हो रहे मामलों और जनसुविधाओं को देखते हुए शासकीय कार्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति का परमान जारी कर दिया गया है। हालांकि अभी बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को लेकर किसी प्रकार के निर्देश नहीं दिए गए हैं।

पढ़ें आदेश

इन शर्तों का करना होगा पालन

– आदेश में साफ कहा गया है कि मंत्रालय में कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा।
– उन्हें फेस मास्क लगाए रखना होगा। हाथ सैनेटाइज करने होंगे और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना भी अनिवार्य होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर