कोरोना के ग्राफ में आई गिरावट! पिछले 24 घंटे में मिले 83,876 नए मामले, रिकवरी रेट में भी हुई बढोतरी
कोरोना के ग्राफ में आई गिरावट! पिछले 24 घंटे में मिले 83,876 नए मामले, रिकवरी रेट में भी हुई बढोतरी

नेशनल डेस्क। देश में अब कोरोना वायरस की तीसरी लहर कमजोर पड़ती नजर आ रही है। दरअसल स्वस्थ विभाग द्वारा द्वारा जारी कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83,876 नए मामले मिले हैं। जो की कल के तुलना में लगभग 22 फीसद कम है। बता दें एक दिन पहले देश में कोरोना के 1.07 लाख दैनिक मामले सामने आए थे।

बीते 24 घंटे में 895 लोगों की हुई मौत

लेकिन देश में मौतों की संख्‍या में कमी नहीं आ रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 895 लोगों की मौत दर्ज की गई है। जिसके बाद मौतों का आंकड़ा बढ़कर के 5,02,874 तक पहुंच गया है। इस बीच अच्छी खबर यह है कि देश में पिछले 24 घंटे में 1,99,054 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 4,06,60,202 हो गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर