बीजापुर। बीजापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां सर्चिंग पार्टी के जवानों पर घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर निशाना बनाया है। ब्लास्ट में चार CRPF जवान घायल हुए है, जिन्हे ईलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।

पूरा घटनाक्रम बीजापुर के भोपालपटन सड़क मार्ग की बताई जा रही है। यहां कैम्प से रोज की तरह आज भी CRPF जवानों की टुकड़ी सर्चिंग पर निकले थे। तभी जवानों पर हमले की मंशा से नक्सलियों ने पहले ही इस रूट पर भोपालपटनम सड़क मार्ग पर चिन्नाकोड़ेपाल टी पॉइंट के पास IED लगा दिया था।
CRPF 153 BN घायल जवान के नाम-
- Deputy Commandant पलवान विश्वास
- ASI सदा शिव यादव
- Head Constable राजीव रंजन
- Constable ओम प्रकाश

सर्चिंग पार्टी के वहां पहुंचते ही IED ब्लास्ट हो गया। बीजापुर के एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला ने इस घटना में ब्लास्ट की चपेट में आकर 4 जवानों के घायल होने की पुष्टि की है। घटना के तुरंत बाद घायल जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं ब्लास्ट के बाद क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी गयी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…