नई दिल्ली। मंगलवार को क्रिप्टोकरंसी बाजार में उछाल आया है आई। ग्लोबल क्रिप्टोकरंसी मार्केट कैप बिटकॉइन 4.99 प्रतिशत बढ़कर 33,27,804.36 रुपए पर कारोबार पर पहुंच गया है। यह उछाल दोपहर 1:43 बजे का है. सोमवार को खबर लिखे जाने के वक्त तक मार्केट कैपिटलाइज़ेशन के लिहाज से टॉप 12 करेंसीज़ में से एक भी लाल रंग के निशान पर ट्रेड नहीं कर रही थी। इस तरह की हरियाली कई दिनों बाद देखने को मिली है।

सोमवार को सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन $42,587.11 पर ट्रेड कर रही थी। इसमें 2.31% का उछाल देखा गया है। इथेरियम 1.93% बढ़त के साथ $3,072.31 पर ट्रेड कर रहा है। बिटकॉइन का बाजार में प्रभुत्व 41.3 फीसदी है तो इथेरियम का बाजार प्रभुत्व 18.8 फीसदी है।

बात करें पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बढ़ने वाली बड़ी करेंसीज की तो शिबा इनु (Shiba Inu) 22.69%, XRP 14.05%, कार्डानो (Cardano) 4.36%, ऐवलॉन्च (Avalanche) 5.74%, और डोज़कॉइन (Dogecoin) 6.14% बढ़त के साथ ट्रेड कर रही थीं।

शिबा इनु एक हफ्ते में 34.86% बढ़ी
बेहद सस्ती करेंसी शिबा इनु (Shiba Inu) में एक सप्ताह में जबरदस्त उछाल आया है. यह टोकन एक सप्ताह में लगभग 35% तक बढ़ चुका है. मतलब यदि एक सप्ताह पहले यदि किसी ने शिबा इनु में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो अब तक उसका पैसा बढ़कर 1 लाख 35 हजार रुपये बन गया होता. उसे शुद्ध रूप से 35 हजार रुपये का फायदा हो रहा होता।

24 घंटों में सबसे ज्यादा बढ़ने वाली करेंसीज़
पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा बढ़ने वाली करेंसीज़ में Dogecolony, First Eleven, और PAPPAY शामिल हैं। Dogecolony (DOGECO) में 464.90% का उछाल दर्ज किया गया है तो First Eleven (F11) में 445.36% उछाल आया है। PAPPAY का टोकन 325.30% उछलकर ट्रेड कर रहा है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…