रायपुर। IFS एसएस बजाज और सुधीर अग्रवाल प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर पदोन्नत हो गए हैं। इसी तरह मुख्य वन संरक्षक संजीता गुप्ता को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है।


आईएफएस अफसरों के पदोन्नति के लिए कमेटी की बैठक सीएस अमिताभ जैन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 88 बैच के आईएफएस एसएस बजाज और सुधीर अग्रवाल को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (PCCF)के पद पर पदोन्नति देने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई।
बता दें कि एसएस बजाज वर्तमान में लघु वनोपज संघ में एडिशनल एमडी के पद पर हैं। वहीं सुधीर अग्रवाल एडिशनल पीसीएफ (बजट) के पद पर हैं।
इसी तरह सीसीएफ संजीता गुप्ता को एडिशनल पीसीसीएफ के पद पर पदोन्नति दी गई है, वहीं सीएफ राजेश चंदेले और नावेद शुजाउद्दीन को सीसीएफ के पद पर पदोन्नति दी गई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…