रायपुर। रक्षित केंद्र के परेड ग्राउंड में आज रायपुर पुलिस और जिला प्रशासन के द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल कराया गया, इसे पुलिस की शब्दावली में “बलवा ड्रिल” भी कहा जाता है, इस मॉक ड्रिल में रायपुर पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारी, शहर के थाना प्रभारी, थानों व रक्षित केंद्र तथा पुलिस प्रशिक्षित विद्यालय माना का बल भी शामिल था, जिला प्रशासन के भी मजिस्ट्रेट ड्यूटी करने वाले adm, sdm व सभी मजिस्ट्रेट इस दौरान मौजूद रहे।

इस मॉक ड्रिल में क़ानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए अश्रु गैस व वाटर केनन के उपयोग का भी अभ्यास कराया गया। मॉक ड्रिल का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल और जिला दंडाधिकारी सौरभ कुमार द्वारा निरीक्षण और मार्गदर्शन किया गया और समाप्ति पर ब्रीफिंग की गई।
देखिये इस मॉक ड्रिल नजारा :
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…