पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन का सरगुजा-बिलासपुर दौरा, डिजिटल सदस्यता को लेकर बैठक और प्रशिक्षण का है आयोजन
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन का सरगुजा-बिलासपुर दौरा, डिजिटल सदस्यता को लेकर बैठक और प्रशिक्षण का है आयोजन

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव 10 फरवरी रात्रि 9.30 बजे रायपुर से दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस में अंबिकापुर के लिये रवाना होंगे।

कांग्रेस के दोनों पदाधिकारी 11 फरवरी, शुक्रवार को सुबह 7 बजे अंबिकापुर पहुंचकर दोपहर 12 बजे राजमोहिनी देवी हॉल अंबिकापुर में सरगुजा संभागीय डिजिटल सदस्यता अभियान के संबंध में बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे। रात्रि 10.30 बजे अंबिकापुर से अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में सवार होकर उसलापुर बिलासपुर के लिये रवाना होंगे।

अगले दिन 12 फरवरी को सुबह 6.35 बजे उसलापुर पहुंचकर बिलासपुर के लिये रवाना होंगे। यहां दोपहर 12 बजे कांग्रेस भवन बिलासपुर में संभागीय डिटिजल सदस्यता अभियान के संबंध में बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 5 बजे बिलासपुर से सड़क मार्ग से रायपुर के लिये रवाना होंगे।

इस दौरे में एआईसीसी के डाटा एनालिटिक्स विभाग के संयोजक विशाल मीणा, प्रदेश महामंत्री एवं डिजिटल सदस्यता अभियान के समन्वयक पियुष कोसरे, सह-समन्वयक जयवर्धन बिस्सा, अरूण ताम्रकार, पूर्णचंद पाढ़ी एवं नीरज पांडेय भी साथ रहेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर