Sports डेस्क : पहले और दूसरे मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन के बाद तीसरे मैच में क्लीन स्वीप की नियत से उतरी भरतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ को 266 रनों का लक्ष्य दिया है। अब इस लक्ष्य को प्राप्त करने से रोकने का पूरी जिम्मेदारी भाततीय गेदबाजों की है। भारतीय खिलाड़ियों को बतौर फिल्डर भी कमर कस कर मैदान में उतरना होगा।

पहली पारी में भारतीय टीम की ओर से शुरुआती 3 बल्लेबाजों के नाकाम रहने के बाद बल्लेबाजी करते हुए श्रेयश अय्यर ने 111 गेंदों में सर्वाधिक 80 रन बनाए। वहीं ऋषभ पंत ने भी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 54 गेंदों में 56 रन बनाकर भारत के 265 रन पूरे करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनके अलावा वाशिंगटन सुन्दर और दीपक चहर ने 33 और 38 रन बनाकर भारतीय टीम की साख बचाई। इन चार के अलावा कोई भी बल्लेबाज अपना कमाल नहीं दिखा पाए। विराट कोहली को तो बिना खाता खोले वापस लौटना पड़ा।

https://twitter.com/BCCI/status/1492105364380483586?s=20&t=sypJDdkszjkoCA4fKkzSwg

वेस्टइंडीज़ की ओर से जेसन होल्डर ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। अल्जारी जोसेफ और हेडन वाल्श ने 2-2 विकेट अपने नाम किये वहीं ओडिन स्मिथ और फेबियन एलन के खाते में 1-1 विकेट आए। इस तरह इन 6 गेंदबाजों ने पूरे भारतीय खेमे को 50 ओवरों में चलता किया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर