Sports डेस्क : वेस्टइंडीज़ के साथ तीन मैचों की वन डे सीरीज में तीनो मैच जीतकर कर भाततीय टीम ने सीरीज पर क्लीन स्वीप के साथ कब्जा जमा लिया है। अंतिम मैच में भारत ने 96 रनों से मैच अपने नाम किया है। भारतीय टीम ने 50 ओवर खेलकर वेस्टइंडीज़ को 266 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में उतरी वेस्टइंडीज़ टीम 37.1 ओवर में मात्र 169 रन बना पाई और पूरी टीम पवेलियन की ओर लौट गई।

https://twitter.com/BCCI/status/1492158022139125764?s=20&t=LVqZHlINEu8-iPt4zGy7vQ

अय्यर रहे जीत के हीरो

इस मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब श्रेयश अय्यर को मिला। पहली पारी में भारतीय टीम की ओर से शुरुआती 3 बल्लेबाजों के नाकाम रहने के बाद बल्लेबाजी करते हुए श्रेयश अय्यर ने 111 गेंदों में सर्वाधिक 80 रन बनाए। वहीं ऋषभ पंत ने भी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 54 गेंदों में 56 रन बनाकर भारत के 265 रन पूरे करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनके अलावा वाशिंगटन सुन्दर और दीपक चहर ने 33 और 38 रन बनाकर भारतीय टीम की साख बचाई। इन चार के अलावा कोई भी बल्लेबाज अपना कमाल नहीं दिखा पाए। विराट कोहली को तो बिना खाता खोले वापस लौटना पड़ा।

https://twitter.com/BCCI/status/1492165536763236352?s=20&t=LtSDS6ex2-P_Yb8K3sgMiw

वेस्टइंडीज़ की ओर से जेसन होल्डर ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। अल्जारी जोसेफ और हेडन वाल्श ने 2-2 विकेट अपने नाम किये वहीं ओडिन स्मिथ और फेबियन एलन के खाते में 1-1 विकेट आए। इस तरह इन 6 गेंदबाजों ने पूरे भारतीय खेमे को 50 ओवरों में चलता किया।

किसी वेस्टइंडीज़ खिलाड़ी के पिच पर नहीं जमे पाँव

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज़ के खेमे से कोई भी बल्लेबाज पैर नहीं जमा पाया और पूरी टीम आकर जाती रही। वेस्टइंडीज़ की टीम के लिए ओडिन स्मिथ ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। वहीं टीम के 3 खिलाड़ी खाता तक नहीं खोल सके। भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट झटके। इसके साथ ही कुलदीप यादव और दीपक चहर को 2-2 सफलताएं मिलीं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर