निजी विद्यालयों में इस सत्र में नहीं होगी यूनिफ़ॉर्म की बाध्यता, एसोसिएशन ने लिया फैसला
निजी विद्यालयों में इस सत्र में नहीं होगी यूनिफ़ॉर्म की बाध्यता, एसोसिएशन ने लिया फैसला

रायपुर। प्रदेश भर में स्कूल एक बार फिर से खुल गए हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने ड्रेस कोड को लेकर एक अहम फैसला लिया है। एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ के निजी विद्यालयों में यूनिफ़ॉर्म की बाध्यता को फ़िलहाल समाप्त कर दिया है। स्कूलों में इस सत्र के लिए विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू नहीं होगा और बच्चे सामान्य वेशभूषा में स्कूल जा सकेंगे।
प्रदेश भर में छठवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं। स्कूल खुलने के बाद से विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने 2021- 2022 सत्र में सभी विद्यार्थियों के लिए यूनिफॉर्म की बाध्यता को समाप्त कर दिया है। मगर आगामी सत्र 2022 – 23 में यूनिफ़ॉर्म के नियम यथावत बने रहेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर