गढ़चिरौली : छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली मंसूबों पर पानी फेरने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गढ़चिरौली पुलिस ने रविवार दोपहर 4 नक्सल समर्थकों को गिरफ्त में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये आरोपी भारी मात्रा में विस्‍फोटक पदार्थ महाराष्ट्र के रास्ते तेलंगाना से छत्‍तीसगढ़ ले जाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने चारो आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जाँच शुरु कर दी है। बता दें इस क्षेत्र में इससे पहले भी भारी मात्रा में हथियार और गोला बारुद के साथ नक्सलियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

शनिवार और रविवार की दरमियानी रात पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया। इस दौरान दमरनचा थाना क्षेत्र के भंगरमपेथा गांव में नक्सल समर्थकों के एक गिरोह को रोका गया जो विस्फोटक बनाने वाली सामग्री को ले जा रहा था। पुलिस ने बताया कि चार संदिग्धों के पास से 3500 मीटर तार बरामद किया है वहीं एक संदिग्ध फरार होने में कामयाब हो गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर