Punjab Assembly Elections : मोगा में सोनू सूद पर चुनाव आयोग की कार्रवाई, कार हुई जब्‍त

टीआरपी डेस्क। पंजाब में इस समय राज्‍य की 117 सीटों पर वोटिंग जारी है। वोटिंग के द‍िन चुनाव आयोग ने अकाली दल की श‍िकायत पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की कार को मोगा में मतदान केंद्रों पर जाने से रोक दिया गया है।

सोनू पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप है। चुनाव आयोग ने उनकी गाड़ी जब्त कर उन्हें दूसरी गाड़ी में घर भेज दिया और उन्हें घर में ही रहने के निर्देश दिए हैं। अकाली दल के पोलिंग एजेंट दीदार सिंह ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि सोनू सूद मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं।

खुद को मतदान केंद्रों पर जाने से रोके जाने पर सोनू सूद का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत है। उन्होंने किसी भी तरह से मतदाताओं को प्रभावित नहीं किया। बता दें कि सोनू प‍िछले काफी समय से अपनी बहन मालव‍िका सूद के ल‍िए प्रचार कर रहे हैं।

फेसबुक लाइव के जर‍िए बहन के ल‍िए मांगा समर्थन

मामले पर डिप्टी कमिश्नर हरीश नैयर का कहना है कि पूरे मामले की रिपोर्ट एसएसपी से तलब की है। पंजाब में आज राज्‍य की 117 विधानसभा सीटों पर कुल 1304 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस बार चुनाव मैदान में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन के बीच माना जा रहा है। जबकि चौथे राजनीतिक दल के रूप में भाजपा और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी भी मजबूती से चुनाव मैदान में है।

‘आप’ नेता राघव चड्डा ने लगाया बूथ कैप्‍चर‍िंग का आरोप

आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने अकाली दल द्वारा बूथ नंबर 23 को कैप्चर करने का आरोप लगाया है। अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की है। वे पोलिंग बूथ में प्रवेश कर गए और मतदान अधिकारियों से कह रहे हैं कि वे अपने एनआरआई परिवार के सदस्यों को मतदान करने दें, अन्यथा वे किसी को मतदान करने की अनुमति नहीं देंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर