अमानत में खयानत : ट्रेवल के नाम पर डेढ़ करोड़ रूपये अपने खाते में कर लिया ट्रांसफर, पुलिस ने महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार
अमानत में खयानत : ट्रेवल के नाम पर डेढ़ करोड़ रूपये अपने खाते में कर लिया ट्रांसफर, पुलिस ने महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार

राजनांदगांव। यहां की लालबाग पुलिस ने एक ऐसे शख्स को पकड़ने में सफलता हासिल की, जो एक निजी कंपनी में काम करते हुए वहां के पैसे धोखाधड़ी पूर्वक अपने खाते में ट्रांसफर करता चला गया। मामला जब पकड़ में आया तब उसके खिलाफ FIR दर्ज कराइ गई।

यह मामला राजनांदगांव के एबीस एक्सपोर्टस इंडिया प्राईवेट लिमिटेड कार्पोरेट, इंदामरा का है, जहां के अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने लालबाग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के मुताबिक कंपनी में कार्यरत सचिन वानवे ने कंपनी द्वारा प्रदाय एचडीएफएसी बैंक के क्रेडिट कार्ड एवं ईमेल आईडी  [email protected]  के माध्यम से बेईमानी पूर्वक फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसका उपयोग कर एयर टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग आदि के नाम से रेजर पे गेटवे/ पेयुमनी गेटवे के माध्यम से ८ जनवरी 2021 से 17 फ़रवरी 2022 तक अपने भारतीय स्टेट बैंक शाखा लाखनी, जिला भण्डारा, महाराष्ट्र के एकाउंट में 1,44,56,190 रूपये (एक करोड़ चौवालिस लाख छप्पन हजार एक सौ नब्बे रूपये) ऑनलाईन ट्रान्जेक्शन कर कपंनी को आर्थिक नुकसान पहुंचाया, जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस मामले को जांच में लेते हुए टीआई लालबाग शिवेंद्र राजपूत की टीम आरोपी सचिन वानवे पिता दीपक वानवे, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम लाखनी, जिला भण्डारा (महाराष्ट्र) का पता लगाकर उसे देवरी-भण्डार के मध्य हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने इस धोखाधड़ी में इस्तेमाल किया गया दस्तावेज, कंप्यूटर और अन्य उपकरण प्रस्तुत किया, जिसके बाद उसकी विधिवत गिरफ्तारी कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर