प्रदेश में आज मिले 205 कोरोना संक्रमित, चार जिलों में आंकड़ा रहा शून्य, संक्रमण दर भी घटा
प्रदेश में आज मिले 205 कोरोना संक्रमित, चार जिलों में आंकड़ा रहा शून्य, संक्रमण दर भी घटा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब भी हजारों की संख्या में लोग कोरोना टेस्ट के लिए जिलों के लैब में पहुंच रहे हैं, मगर इनमे से कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब न्यूनतम स्तर पर जा पहुंचा है। आज पूरे प्रदेश में 28 हजार 883 सैम्पल की जांच की गई और इनमे से 205 मरीजों की पहचान कोरोना संक्रमित के रूप में की गई। आज कोरोना का संक्रमण दर घटकर 0.71%तक पहुंच गया है। वहीं आज किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। बालोद, गरियाबंद, सुकमा और नारायणपुर जिलों में कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है।

आज के मेडिकल बुलेटिन पर डालें एक नजर :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर