Russia-Ukraine Crisis : यूक्रेन को तोड़ने के बाद रूस ने घुसाई सेना, UNSC की आपात बैठक शुरू, भारत भी जारी करेगा बयान
Russia-Ukraine Crisis : यूक्रेन को तोड़ने के बाद रूस ने घुसाई सेना, UNSC की आपात बैठक शुरू, भारत भी जारी करेगा बयान

नेशनल डेस्क। यूक्रेन को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से किए गए ऐलान के बाद तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र ने सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई है।

खुली बैठक में भारत भी जारी करेगा बयान

अब इस बैठक के बाद इस मुद्दे पर एक खुली बैठक होगी, जहां भारत भी बयान जारी करेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिका और फ्रांस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की इमेरजेंसी मीटिंग बुलाने की अपील की थी। अब इस मुद्दे पर एक ओपन मीटिंग होगी, जहां भारत भी रूस को लेकर बयान जारी करेगा।

डॉनेत्स्क और लुहांस्क को रूस ने दी अलग देश की मान्यता

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस्टर्न यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादी इलाकों (डोनेत्स्क और लुहांस्क) की आजादी को मान्यता दे दी है। इस फैसले से यूक्रेन पर रूस के हमले की पश्चिम देशों की आशंका के बीच तनाव और बढ़ेगा। पश्चिमी देशों को इस बात का डर है कि रूस किसी भी समय यूक्रेन पर हमला कर सकता है और वह पूर्वी यूक्रेन में झड़पों को हमला करने के लिए बहाने के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है ।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net