जाँजगीर : प्रदेश के जाँजगीर जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहाँ पटरी पर रेलवे के इंस्पेक्शन इंजन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है। इस इंस्पेक्शन इंजन को स्पेशल सैलून कहा जाता है इसमें रेलवे के जीएम व अन्य अधिकारी निरीक्षण के लिए निकलते है। यह हादसा दोपहर 12 बजे के आस पास रेल्वे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर पटरी पर मोड़ होने की वजह से दोनों मृतक इंजन को आते देख नहीं पाए, और हादसे का शिकार हो गए। मृतकों का नाम खुशी दास महंत और अमृत दास महंत बाताया जा रहा है।

परिवार के साथ वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे मृतक
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों मृतक अपने परिवार के साथ भाटापारा में एक वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। उस समय इनके साथ दो महिलाएं और दो बच्चे भी थे। भाठापारा से ये लोग साउथ बिहार एक्सप्रेस से सक्ती आये और ट्रेन से उतरकर पटरी के पटरी पार कर बस पकड़ कर घर जाने के लिए आगे बढ़े। दोनों मृतक पटरी पर चल रहे थे बाकी लोग रेलवे ट्रैक किनारे चल रहे थे। इसी दौरान करीब दोपहर 12 बजे इस ट्रैक पर स्पेशल निरीक्षण ट्रेन आ गई, जिससे दोनों शख्स बुरी तरह कट गए। यह लोग रेलवे ट्रैक पार कर टेमर फाटक जा रहे थे, वहां से फिर बस के जरिए सभी लोग गांव जाते।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…