अब दुर्ग में भी कोरोना के RTPCR Test की सुविधा... जशपुर, जांजगीर, बलौदाबाजार और दंतेवाड़ा में भी जल्द मिलेगी सुविधा

रायपुर। दुर्ग जिले में भी आब लोगों को आरटीपीसीआर जांच की सुविधा मिलेगी। आज इस लैब का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री ने दुर्ग में प्रदेश के 12वें वायरोलॉजी लैब का किया लोकार्पण किया।

इस लैब के साथ प्रदेश के सभी 9 शासकीय मेडिकल कॉलेजों, एम्स और बैकुंठपुर के साथ ही अब दुर्ग में भी आरटीपीसीआर जांच की सुविधा मिलने लगी है। वहीं जशपुर, जांजगीर, बलौदाबाजार और दंतेवाड़ा में भी जल्द आरटीपीसीआर लैब की शुरूआत की जानी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर