नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेन के विरूद्ध सैन्य कार्यवाई का आदेश आज, 24 फरवरी 2022 को देने के बाद हमला शुरू हो गया है, भारत सरकार की तरफ से यूक्रेन में फसे 20 हजार से अधिक भारतीय छात्रों को निकालने की प्रयास पहले से ही किए जा रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थान प्रतिनिधि टी.एस. तिरूमुर्ती ने संयुक्त राष्ट्री सुरक्षा परिषद की बैठक में इस बात की जानकारी देते हुए कहा छात्रों की वापसी का पूरा इंतजाम किया जा रहा है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अपडेट के अनुसार, तिरूमुर्ती ने यूएनएससी में कहा, यूक्रेन में 20,000 से अधिक भारतीय छात्र, हम छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों की वापसी की सुविधा प्रदान कर रहे हैं, जैसा कि हमें आवश्यकता हो सकती है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…