पर्यटन को बढ़ावा देने नई पहल, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के एमडी ने की मशहूर यूट्यूबर हरीश बाली से मुलाकात

रायपुर। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल इन दिनों राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई रणनीति बना रहा है। इसके तहत अब विभाग सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स से भी मुलाकत कर पर्यटन को बढ़ावा देने की संभावना तलाश रहे हैं। हाल ही में अनिल कुमार साहू, प्रबंध निदेशक छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड ने प्रसिद्ध यूट्यूबर हरीश बाली के साथ। मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला, संस्कृति यहां के पर्यटन स्थलों के बारे में भी उन्हें जानकारी प्रदान की।

कौन हैं हरीश बाली

हरीश बाली एक भारतीय यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर, ट्रैवल व्लॉगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने 20 से अधिक वर्षों तक कॉर्पोरेट क्षेत्र में काम किया है। उसके बाद, उन्होंने 2016 में अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया। 11 जनवरी 2017 को उन्होंने अपना पहला वीडियो अपलोड किया था। वर्तमान में हरीश बाली भारत के सबसे अनुभवी YouTuber में से एक हैं। यूट्यूब पर उनके 1.43M सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं इंस्टाग्राम में उनके 33.2k फॉलोवर्स हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर