Horoscope 4 June 2022 : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल
Horoscope 4 June 2022 : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

टीआरपी डेस्क। 12 राशियों में से हर व्यक्ति की अलग राशि होती है, जिसकी मदद से व्यक्ति यह जान सकता है कि उसका आज का दिन कैसा होगा? ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं।

आज का राशिफल-

मेष राशि –किसी भी नए व्‍यवसाय की अभी शुरुआत न करें। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोर्ट-कचहरी से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी आपका मध्‍यम गति से आगे चलेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

वृषभ राशि –अपमानित होने का भय है। यात्रा में कष्‍ट की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही रहेंगे।

कर्क राशि –जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापार में थोड़ी उठा-पटक के संकेत हैं। बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। मन संकुल नहीं रहेगा। डिप्रेशन का अनुभव कर सकते हैं। व्‍यापार, स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। कुल मिलाकर आपको होशियारी से चलता है।

सिंह राशि –शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे लेकिन कई शत्रु अचानक से खड़े हो जाएंगे। शमन भी हो जाएगा लेकिन डिस्‍टर्बिंग रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम की स्थिति काफी अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से थोड़ा ऊपर-नीचे रहेगा। शनि तत्‍व का दान करें।

कन्‍या राशि –मन बहुत सारी चीजों में उलझा रहेगा। प्रेम के कई विकल्‍पों में से सही-गलत के चक्‍कर में बहुत परेशान रहेंगे। विद्यार्थियों के सामने बहुत स्‍पष्‍टता नहीं रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा।

तुला राशि –घर में बहुत तरह की चीजें चलती रहेंगी। इसमें सकारात्‍मक-नकारात्‍मक, अच्‍छी-बुरी हर तरह की चीजें होंगी। वाहन, भूमि के लिए स्‍पष्‍टता नहीं रहेगी। असमंजस की स्थिति रहेगी। मन थोड़ा परेशान रहेगा। सीने में विकार की आशंका है। रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है। व्‍यापार रुक-रुक कर चलता रहेगा।

वृश्चिक राशि –पराक्रम रंग लाएगा। कई तरह के व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आपके सामने चीजें आएंगी जो सही भी हैं। बस नाक-कान-गला की परेशानी और अपनों के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान रखें। प्रेम, व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा।

धनु राशि -पूंजी निवेश न करें। जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं। आज के दिन किसी को पैसे न दें। लौटकर आना मुश्किल हो जाएगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति लेकिन मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी ठीक रहेगा।

मकर राशि -कई तरह की मानसिक और शारीरिक स्थिति का सामना करना पड़ेगा। यह सकारात्‍मक-नकारात्‍मक दोनों तरह की होगी। असमंजस की स्थिति बनी रहेगी। प्रेम की स्थिति में पहले से सुधार है। व्‍यापारिक स्थिति में भी सुधार है। एक-दो दिन जरा सामंजस्‍य बिठाने में दिक्‍कत होगी।

कुंभ राशि –कई तरह के खर्च मन को तोड़ेंगे। सिरदर्द, नेत्रपीड़ा, खर्च की अधिकता कर्ज की स्थिति आ सकती है। मानसिक परेशानी घेरे रहेगी आपको। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है।

मीन राशि -स्थिति ठीक कही जाएगी। किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। शुभता में खर्च हो रहा है। आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी हो रही है। कई मार्ग से पैसे आ रहे हैं। बस ध्‍यान रखें कि गलत स्रोत से पैसे न आएं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर