उड़ीसा में हुए दर्दनाक हादसे में महासमुंद जिले के 6 लोगों की मौत
उड़ीसा में हुए दर्दनाक हादसे में महासमुंद जिले के 6 लोगों की मौत

भुवनेश्वर। नुआपड़ा-बरगड़ (बीजू एक्सप्रेस वे) पर जोंक थाना अन्तर्गत महामाया कालेज सुनसुनिया के नजदीक तीव्रगति से आ रही कार (सीजी 06 जीएफ 2753) आज अपराह्न करीबन 3 बजकर 45 मिनट पर दुर्घटना का शिकार हो गई। कार में एक महिला एवं शिशु के साथ 7 लोग सवार थे। सभी बलांगिर जिले के गांव सिघीकला से छ्त्तीसगढ़ के महासमुन्द की तरफ जा रहे थे। कार चालक का सुनसुनिया के पास कार से नियंत्रण हट गया और कार पेड़ से टकराकर पलट गई। बताया जा रहा है कि मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई है।

वाहन में सवार सभी महासमुंद जिले के बसना क्षेत्र गांव रसोडा के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सभी लोग वैवाहिक कार्यक्रम में गए हुए थे और वापस अपने घर लौट रहे थे। इस हादसे में घटना स्थल पर पांच लोगों की मौत हुई वही एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। गम्भीर रूप से घायल एक व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है।

Trusted by https://ethereumcode.net