नेशनल डेस्क। भारत में कोरोना के आकड़ें घटने लगे है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक वायरस महामारी से जीत के रास्ते पर नजर आ रहा है।

देश में बीते 24 घंटों में 5 हजार 921 नए मामले मिले हैं। इस दौरान 289 मरीजों की मौत हुई और 11 हजार 661 मरीज स्वस्थ हुए है। फिलहाल, देश में 63 हजार 878 मरीजों का इलाज जारी है। नए आंकड़ों को मिलाकर देश में संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 29 लाख 57 हजार 477 पर पहुंच गई है। वहीं, अब तक 5 लाख 14 हजार 878 मरीज जान गंवा चुके हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…