यूक्रेन में सीजफायर का ऐलान, नागरीकों के निकलते तक हमला नहीं करेगा रूस

टीआरपी डेस्क। यूक्रेन और रूस के बीच 10वें दिन भी जंग जारी है। मगर इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने कुछ शहरों में सीजफायर का ऐलान कर दिया है। इनमें मारियुपोल और वोल्नोवाखा शहर शामिल हैं। विदेशी लोगों को बाहर निकालने के लिए सीजफायर का ऐलान हुआ है।

इसके पहले यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूस सैन्य ठिकानों के अलावा रिहाइशी इलाकों में भी लगातार हमले कर रहा है। इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने यूरोपीय नेताओं से रूस को रोकने में मदद करने की अपील की है। जेलेंस्की ने कहा, ‘अगर रूस को नहीं रोका गया, तो पूरा यूरोप खत्म हो जाएगा।’

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर