स्पोर्ट्स डेस्क : मोहाली के टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने पारी से जीत दर्ज की है। भारत ने टेस्ट के तीसरे दिन ही श्रीलंका को पारी और 222 रनों से पटखनी दी। इसी के साथ भारत ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले के सितारे रवींद्र जडेजा रहे। उन्होंने बल्ले का जौहर दिखाते हुए पहली पारी में नाबाद 175 रन बनाए, और गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट अपने नाम किए। जडेजा को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। विराट कोहली के करियर का यह 100वां टेस्ट मैच था, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की।

https://twitter.com/BCCI/status/1500425654269276165?s=20&t=6lcvAuH4Nd7UfqiyejnoNA

स्पिनर्स ने दिया श्रीलंकन टीम को चकमा

गेंदबाजी के दौरान भारतीय स्पिनर्स ने विरोधी टीम को खुब चकमा दिया। पहली पारी में श्रीलंका की टीम मात्र 174 रनों में सिमट गई। जिसमें जडेजा ने 5 विकेट झटके, वहीं जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन के खाते में 2-2 विकेट आए। श्रीलंका की पहली पारी में सिर्फ पथुम निसांका ही 62 रन बना पाए, बाकि बल्लेबाज बड़े स्कोर खड़े करने में नाकाम रहे। दूसरी पारी में भी श्रीलंकाई टीम भारत के फिरकीबाजों के सामने घूमती दिखी। इस पारी में अश्विन ने तीन बल्लेबाजों को चलता किया, अश्विन के अलावा रवींद्र जडेजा ने 4 और मोहम्मद शमी ने 2 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

अश्विन से पिछड़े कपिल देव

मोहाली के टेस्ट मुकाबले में अश्विन ने नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मुकाबले के बाद वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इतिहास रचते हुए इस मामले में कपिल देव को पछाड़ दिया। कपिल देव के नाम टेस्ट में 434 विकेट थे, रविचंद्रन अश्विन उनसे आगे निकल गए हैं।

https://twitter.com/BCCI/status/1500450631345393664?s=20&t=6lcvAuH4Nd7UfqiyejnoNA

बल्लेबाजी में चमके भारतीय सितारे

मैच की शुरुआत भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग के साथ की थी। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 29, विराट कोहली ने 45, हनुमा विहारी ने 58 और ऋषभ पंत ने धुआंधार 96 रनों की पारी खेली। वहीं अलावा श्रेयस अय्यर ने 27 और मयंक अग्रवाल ने 33 रन भारत के खाते में जोड़े। पर मैच के सुपर स्टार तो रवींद्र जडेजा रहे जडेजा ने नाबाद 175 रनों की पारी खेली, इसमें 17 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इसी के दम पर भारत ने पहली पारी में 574 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर