रायपुर : NRDA दफ्तर के सामने किसानों का आंदोलन जारी है। इस आंदोलन की सक्रियता और उग्रता लगातार बढ़ती जा रही है। इस आंदोलन के तहत किसानों ने आज से आमरण अनशन पर बैठने की निर्णय लिया है, और इसके साथ ही संगठन के 4 किसान राजकुमार पटेल, भारत दास मानिकपुरी, दुकालू राम सिन्हा और जगत राम सोनवानी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।

किसान नेता रुपेन चंद्राकर ने बताया कि “किसानों ने शासन की उदासीनता से आहत होकर अपने आप को ठगा महसूस किया और अपने प्राणों की आहुति देकर किसानों को न्याय दिलाने के लिए भूख हड़ताल करने की प्रतिज्ञा ली है। जिसे हमें मजबूर होकर अपनाना पड़ा है।”

इनके अलावा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति की 12 महिलाएँ क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठी हुई हैं। इनमें मीना यादव, डेरहिन बाई धीवर, रूखमणी बाई सेन, जुगवा बाई पाल, तारा साहू, बैजनत्री बाई, लक्ष्मी खुटे, शांति बाई पाण्डेय, तोमिन निर्मलकर, रमा बाई पाल, नीरा बाई साहू, इन्द्रतीन बाई साहू शामिल हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर