पंजाब। पंजाब की राजनीति में कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को एक-दूसरे का धुर विरोधी माना जाता है। इसी बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी जय इंदर कौर को ऑल इंडिया जाट महासभा की पंजाब में महिला विंग का नया अध्यक्ष चुना गया है।

बता देब मौजूदा अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर थीं। माना जा रहा है कि इस बदलाव के बाद कैप्टन और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच टकराव फिर खुलकर सामने आ सकता है।
10 मार्च को आएंगे चुनाव के नतीजे
इधर पंजाब में 20 फरवरी को मतदान हुआ था। जिसके 117 सीटों वाले पंजाब में 10 मार्च को नतीजे आएंगे। इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, पंजाब में इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है। एग्जिट पोल में आप को 76-90 सीटें, कांग्रेस को 19-31 सीटें, बीजेपी को 1-4 सीटें, अकाली दल को 7-11 सीटें मिलने का अनुमान है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…