महंगाई की एक और मार, पेरासिटामोल सहित 800 दवाओं के चुकाने होंगे 10% ज्यादा दाम

मुंबई। पांच राज्यों में चुनावों के खत्म होने के बाद अब आम लोगों पर पर पड़ी महंगाई की मार खत्म होने का नाम नहीं ले रही। दूध, पैट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस के बाद अब सामान्य दवाइयों की कीमतों का भी बोझ आम लोगों पर डालने जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल से अधिकांश सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में लगभग 850 से अधिक दवाओं की कीमतों में वृद्धि हो सकती है। अब बुखार, संक्रामक, हृदय रोग, हाई बीबी, त्वचा रोग और एनीमिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों के दाम बढ़ेंगे।

इन दवाओं पर छाई महंगाई

इस सूची में पेरासिटामोल, फेनोबार्बिटोन, फ़िनाइटोइन सोडियम, एज़िथ्रोमाइसिन, सिप्रोफ्लोक्सासिन हाइड्रोक्लोराइड और मेट्रोनिडाज़ोल जैसी दवाएं शामिल हैं। दरअसल एनपीपीए ने शुक्रवार को थोक मूल्य सूचकांक में 10.8 फीसदी तक बदलाव की घोषणा की।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर