पणजी । (Goa Election Results 2022 LIVE)। गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर मतगणना के रुझानों में भाजपा ने एकबार फिर पासा पलटते हुए 18 सीट पर बढ़त बना ली है। वहीं कांग्रेस अब 13 सीटों पर आ गई है और टीएमसी के खाते में 5 सीट आ रही हैं। वहीं अन्य को भी 3 सीटें मिली हैं। जबकि आम आदमी पार्टी को सिर्फ 1 सीट मिली है। बता दें कि इस बार गोवा में कुल 79.61 फीसद मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की सीट सेंक्वेलिम पर हुआ है।
