TRP डेस्क : पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत के साथ प्रचंड जीत मिली है। पंजाब चुनाव में राजनीति के कई दिग्गज चारों खाने चित हो गए। इन दिग्गजों में सबसे बड़ा नाम सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का है। चन्नी ने दो सीटों से चुनाव लड़ा और दोनों सीटों में अपनी साख नहीं बचा पाए। भदौर विधानसभा में सीएम को मात देने वाले प्रत्याशी के संबंध में विशेष बात यह है कि वे एक मोबाइल दुकान में रिपेयरिंग का काम करते हैं।

बता दें भदौर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को 37,558 वोटों के बड़े अंतर से हराया है। इस प्रत्याशी का नाम लाभ सिंह उगोके है जो कि एक मोबाइल रिपेयर की दुकान में काम करते हैं। टिकट मिलने के बाद ही लाभ सिंह ने यह दावा कर दिया था कि वो मुख्यमंत्री चन्नी को हराकर इतिहास रचेंगे, और अब वे इसमें कामयाब भी हुए हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बताया कि लाभ सिंह की माँ एक शासकीय स्कूल में सफाई कर्मचारी के रुप में काम करती हैं। वहीं लाभ के पिता खेतों में काम करते हैं।
लाभ सिंह मोबाइल रिपेयर की दुकान चलाते हैं
लाभ सिंह ने सीएम चन्नी को हराने के लिए जमीनी स्तर पर मेहनत की और बड़े अंतर के साथ सीएम को पटखनी दी। लाभ सिंह की उम्र 35 साल है। लाभ ने 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद मोबाइल रिपेयर करना सीखा और वही काम करने लगे। लाभ ने आप की जड़े मजबूत करने के लिए काफी मेहनत की थी। वे हलका प्रभारी से लेकर ब्लॉक और सर्कल अध्यक्ष तक पदों पर रहे। जिसके बाद 2017 चुनाव में भी उनके नाम पर टिकट को लेकर विचार हुआ था। पर तब उनका नाम पक्का न हो पाया था। 2022 में अपने नामांकन के साथ दाखिल किए गए हलफनामे में, उन्होंने एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल को अपनी संपत्ति के रूप में सूचीबद्ध किया था।
आप में 2013 में हुए थे शामिल
अपनी जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए, लाभ सिंह ने कहा कि “मैं आम आदमी पार्टी के लिए पूरी तरह से समर्पित हूं। मैं 2013 से पार्टी से जुड़ा हूं, जब पार्टी पंजाब में आई थी। मेरा प्रचार का तर्क बहुत सीधा था। अगर सीएम ने अपने विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब में कोई विकास कार्य किया होता तो उन्हें दूसरी सीट पर शिफ्ट नहीं होना पड़ता।” भदौर के पास ही स्थित दिरबा से चुनाव लड़ रहे आप के वरिष्ठ नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि “हमें पहले से ही विश्वास था कि यह 2 कमरे के मकान में रहने वाला युवक सीएम को हरा ही देगा।”
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…