CWC की बैठक शुरू, पांच राज्यों में कांग्रेस की हार पर चल रहा मंथन, मनमोहन सिंह व एके एंटनी नहीं हुए शामिल

टीआरपी डेस्क। विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त का सामना करने के बाद कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक हो रही है। इस दौरान हार के कारणों की समीक्षा और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और तीन अन्य कांग्रेस नेता पार्टी की कार्य समिति की बैठक में शामिल नहीं हुए। कांग्रेस नेता एके एंटनी बैठक में शामिल नहीं हुए क्योंकि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और इस वजह से वह रविवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में शामिल नहीं हो सके। उनके पुत्र अनिल के. एंटनी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज मेरे पिता एके एंटनी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला। उन्हें कल से बुखार था। वह सीडब्ल्यूसी की बैठक में आज शामिल नहीं हो पाने से बहुत निराश हैं। वह 1984 से सीडब्ल्यूसी में शामिल हैं।’

बता दें कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी शामिल होने पहुंचे हैं। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पीएल पुनिया, पी चिदंबरम, आनंद शर्मा, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी पहुंचे हैं।

बैठक से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी की कमान संभाले। उन्होंने कहा कि हार से घबराने की जरूरत नहीं है। भाजपा चुनाव के समय में हिंदु-मुस्लिम करती है और बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों को पीछे कर देती है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर