स्पोर्टस डेस्क : आई पी एल 2022 के शुरू होने में दो सप्ताह से भी कम समय बचा है। सत्र शुरु होने से पहले ही गुजरात टाइटंस टीम के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आ रही है। गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या आईपीएल 2022 से बाहर हो सकते हैं। दरअसल हार्दिक पांड्या बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस टेस्ट देने पहुंचे हैं, अगर इस फिटनेस टेस्ट को वह पास नहीं कर पाते हैं तो उनका आईपीएल में हिस्सा लेना मुश्किल हो सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हार्दिक पंड्या T20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं जिसके कारण उनका यह टेस्ट किया जा रहा है।

सभी कॉन्ट्रेक्टेड खिलाड़ियों को पास करना होगा टेस्ट

बीसीसीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार जो भी खिलाड़ी कॉन्ट्रेक्टेड हैं, उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस को पास करना आवश्यक है। अगर वे फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाते हैं तो एनसीए उन पर फैसला लेगा। जब श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के बाद मैदान पर वापस आ रहे थे, तो उनके साथ भी ऐसा ही हुआ था। एनसीएस में पास होने के बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने की मंजूरी मिली थी। इसी कड़ी में हार्दिक पांड्या को भी फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। इस टेस्ट के दौरान गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण और बल्लेबाजी सभी चीजों की जांच की जाती है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर