नेशनल डेस्क। दुनिया में कोरोना के दैनिक मामले फिर से बढ़ रहे हैं, वहीं भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,075 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर के 4,30,06,080 हो गई है।

देश में कोरोना के दैनिक मामलों में कल के मुकाबले में 18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के चलते पिछले 24 घंटे में 71 मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं सक्रिय मामलों में 1,379 की कमी दर्ज की गई है, जिसके बाद कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 27,802 रह गए हैं।
देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,383 रही, जिसके बाद अब तक कोरोना संक्रमण से 4,24,61,926 लोग ठीक हो चुके हैं । जबकि 3,70,514 कोरोना के टेस्ट हुए हैं, जिसके बाद अब तक देश में कोरोना के 78.22 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…