टीआरपी डेस्क। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शनिवार को भारत के दो दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनकी आगवानी की।

दोनों वैश्विक नेताओं के बीच दिल्ली हैदराबाद हाउस में वार्ता जारी है। किशिदा 19 और 20 मार्च को नई दिल्ली में रहेंगे। बताया जा रहा है कि अपनी भारत यात्रा के दौरान पीएम किशिदा भारत के लिए पांच ट्रिलियन येन (42 अरब अमेरिकी डालर) के निवेश की योजना की घोषणा कर सकते हैं।
इस दौरान वो 14वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…