रायपुर। आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब की जीत पर “बदलबो छत्तीसगढ़” विजय यात्रा राजधानी रायपुर में निकाली गई। इसके तहत 11 बजे साइंस कॉलेज मैदान से रैली की शुरुआत की गई। जो ईदगाह भाटा, पुरानी बस्ती, बूढ़ेश्वर मंदिर होते हुए बूढ़ापारा तक पहुंची।

इस रैली के दौरान छत्तीसगढ़ के ‘आप’ प्रभारी गोपाल राय ने इस मौके पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली बार हमें छत्तीसगढ़ की जनता का वोट तो नहीं मगर आशीर्वाद जरूर मिला था, तभी हम पंजाब में सरकार बना सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अगले एक महीने तक छत्तीसगढ़ में घर-घर जाएं और लोगों से अगले चुनाव में समर्थन की अपील करें।
देखें वीडियो :
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…