एक ASI समेत 6 पुलिसकर्मी निलंबित, शराब तस्करों से मामला रफा दफा करने का आरोप

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के एक ASI (सहायक सब-इंस्पेक्टर) समेत 6 पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, मामला शराब तस्करी से जुड़ा हुआ है।

शराब तस्करों से रुपय लेकर मामले को रफा-दफा करने की बात करने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी लाल उमेद ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित होने वाले पुलिसकर्मियों में एक ASI , 2 सिपाही और 3 आरक्षक शामिल है।

10 मार्च की रात थाना कोतवाली के पुलिसकर्मियों के द्वारा अवैध शराब के मामले में कुछ आरोपी पकड़े गए थे। इन आरोपियों से रुपये लेकर मामले को रफादफा करने की बात कहते हुए कोतवाली पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद जब इस मामले की शिकायत एसपी उमेद तक पहुंची तो तत्काल प्रभाव से आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

बता दें निलंबित हुए पुलिसकर्मियों में सहायक उप निरीक्षक दिनेश झरिया, प्रधान आरक्षक सोहन वर्मा व संजय गुप्ता, आरक्षक संदीप शुक्ला, सुधीर शर्मा और आरक्षक हीरेन्द्र साहू चौकी दामापुर शामिल है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर