TRP डेस्क : पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज घोषणा करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने पंजाब में कार्यरत ग्रुप सी और डी के 35000 अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने का निर्णय लिया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने इस विषय में सचिव को निर्देशित किया है कि ऐसी संविदात्मक आउटसोर्सिंग भर्ती को समाप्त किया जाए।

प्रधानमंत्री से मिलेंगे भगवंत मान

पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट करने का प्रस्ताव रखा है। इसके लिए भगवान ने मिलने का समय मांगा है। भगवंत ने स्वयं इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी थी। उनका कहना है कि, पंजाब के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद औपचारिक भेंट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलना है। इस दौरान पंजाब से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर प्रधानमंत्री मंत्री से चर्चा होगी। पंजाब में बॉर्डर पर खासकर पाकिस्तान से ट्रक और हथियारों की तस्करी से निपटने के लिए एक बड़ी चुनौती है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर